UAN Number Kaise Pata Kare : मोबाईल से ऑनलाइन यूएएन नंबर कैसे पता करें ?

यूएएन नंबर यानि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होता हैं। जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में योगदान करने वाले सभी कर्मचारी को दिया जाता हैं। UAN Number कर्मचारी के सभी ईपीएफ खातों को एक जगह पर जोड़ता हैं। चाहे कर्मचारी ने कितनी भी बार नौकरी बदली हों।

कर्मचारी को अपने यूएएन नंबर की आवश्यकता अपने ईपीएफ अकाउंट पासबुक चेक करने, पीएफ बैलेंस चेक करने, पीएफ का पैसा निकालने व दूसरी सर्विस बिना किसी परेशानी के एक्सेस करने के लिए जरूरत पड़ती हैं। आप अपने 12 अंकों का यूएएन नंबर भूल गए हैं या आपको अपने यूएएन नंबर मालूम नहीं हैं तो आपको इस लेख में हम UAN Number Check करने के आसान तरीके बता रहें हैं।

How to Find Your UAN Number Online

अपने यूएएन नंबर भूल जाने पर मोबाईल से ऑनलाइन यूएएन नंबर पता करने के 4 आसान से तरीके हैं। हम आपको यूएएन नंबर पता करने के सभी तरीकों के बारें में विस्तार से बताएंगे। ताकि आप भी आसानी से घर बैठें ही अपने UAN Number चेक कर सकें। सबसे पहले हम आपको EPFO पोर्टल से ऑनलाइन यूएएन नंबर कैसे पता करें की प्रोसेस बता रहें हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

मोबाईल से यूएएन नंबर ऑनलाइन कैसे निकालें ?

आपको अपने मोबाईल में सबसे पहले EPFO पोर्टल को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद अपने यूएएन नंबर पता करने के लिए आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • ईपीएफओ पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको Important Links में Know Your UAN ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
how to know your uan number online
  • अपने मोबाईल नंबर और केप्चा कोड को टाइप करें और Request OTP बटन पर क्लिक कर दें।
pf ke uan number onlline check kaise kare
  • आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करना हैं और केप्चा को टाइप करने के बाद Validate OTP बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने के नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको अपना Name, Date of Birth को टाइप करना हैं और Aadhar, PAN या Member ID में से किसी एक को सिलेक्ट करना हैं।
aadhar card se uan number kaise nikale
  • अगर आप आधार नंबर को सिलेक्ट करते हैं और अपने आधार कार्ड के नंबर टाइप करें केप्चा को टाइप करने के बाद Show My UAN बटन पर क्लिक करें।
member id se uan number kaise nikale
  • अब आपके सामने आपका 12 अंकों का UAN Number आ जाएगा। आपको इसे लिखकर अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

SMS से UAN Number चेक कैसे करें ?

एसएमएस सेंड करके अपने पीएफ अकाउंट के यूएएन नंबर पता करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस टाइप करना हैं। आपको एसएमएस इस तरह से टाइप करना हैं EPFOHO UAN ENG और इस टाइप एसएमएस को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 7738299899 नंबर पर सेंड कर दें।

इसके कुछ सेकंड के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें आपको यूएएन नंबर, पीएफ अकाउंट बैलेंस आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

मिस्ड कॉल के द्वारा पीएफ का यूएएन नंबर पता कैसे करें ?

अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिस कॉल के द्वारा अपने पीएफ अकाउंट के यूएएन नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 9966044425 नंबर पर एक मिस कॉल देना हैं।

आपकी कॉल कुछ सेकंड में ऑटोमेटिक कट हो जाएगी।आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। आपको इस एसएमएस में आपके यूएएन नंबर और पीएफ बैलेंस आदि क डिटेल्स देखने को मिलेगी।

सैलरी स्लिप से अपने यूएएन नंबर कैसे देखें ?

आप जिस भी कंपनी में कार्य करते हैं। वहाँ से प्राप्त होने वाली सैलरी स्लिप में भी आपको आपके यूएएन नंबर देखने को मिल जाएगा। आप अपनी सैलरी स्लिप के द्वारा भी आसानी से अपने यूएएन नंबर पता कर सकेंगे।

कंपनी के HR डिपार्ट्मेंट से प्राप्त करें अपने UAN Number ?

अपने यूएएन नंबर पता नहीं होने पर UAN Number Check करने का यह भी एक आसान तरीका हैं। आप अपने कंपनी जहाँ पर आप नौकरी करते हैं। कंपनी के HR Department से भी आप अपने यूएएन नंबर आसानी से मालूम कर सकते हैं।

UAN Number Kaise Pata Kare से संबंधित (FAQ)

आधार नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें ?

आधार कार्ड के नंबर से यूएएन नंबर पता करने के लिए Know Your UAN ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आधार नंबर को सिलेक्ट करने के बाद आधार कार्ड के नंबर को टाइप करके अपने पीएफ के यूएएन नंबर पता कर सकते हैं।

Leave a Comment