SBI Account Opening Online 2025 – अब मोबाईल से एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें ?

आपके पास भी किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं हैं और आप अपना बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ओपन कराना चाहते हैं। एसबीआई बैंक अपने नए ग्राहकों को घर बैठें ही ऑनलाइन मोबाईल से विडिओ केवाईसी के द्वारा सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करता हैं। ताकि लोगों को एसबीआई बैंक में नया बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर नहीं लगाना पड़ें।

आप SBI बैंक में अपना ऑनलाइन बचत खाता योनों एसबीआई ऐप के द्वारा घर बैठें ही ओपन कर सकेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको SBI Account Opening Online करने की पूरी प्रोसेस विस्तार से बता रहें हैं। एसबीआई बैंक में नया बैंक खाता खुलवाने के लिए क्या पात्रता हैं और आपको कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। Yono SBI App से एसबीआई बैंक में ऑनलाइन नया खाता खुलवाने की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – 5 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं – पूरी जानकारी ?

SBI बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और पात्रता ?

एसबीआई बैंक में अपना नया सेविंग अकाउंट ओपन कराने के लिए क्या पात्रता हैं –

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • पहले से एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन नहीं होना चाहिए।
  • किसी भी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ संयुक्त खाता (जॉइन्ट अकाउंट) खोल सकते हैं।
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे अपना खुद का एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। लेकिन इस तरह के बैंक अकाउंट में कुछ वित्तीय सीमाएं लागू होगी।

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता ओपन कराने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • इंटरनेट कनेक्शन और मोबाईल/कंप्युटर आदि।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाएं ?

SBI Bank Me Online Saving Bank Account Open Kaise Kare

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना जीरों बैलेंस बचत खाता ऑनलाइन ओपन करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से अपने मोबाईल में YONO SBI को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें। इसके बाद आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें –

  • आपको योनों एसबीआई ऐप को ओपन करना हैं। इसके बाद नीचे दिख रहें Open Savings Account पर क्लिक करें।
sbi me saving account open kare online
  • अगले पेज पर आपको Open Insta Plus Savings Account को सिलेक्ट करना हैं।
  • आपके सामने एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करने के दो ऑप्शन Without Branch Visit और With Branch Visit आएगा। आपको घर बैठें ही बिना बैंक ब्रांच में गए बिना अकाउंट ओपन करने के लिए पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
state bank of india zero balance account open online
  • अब आपको Insta Plus Savings Account का टाइप आपके सामने आ जाएगा। आपको यहाँ पर दिख रहें Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं।
sbi zero balance account opening
  • अगला पेज ओपन होने के बाद आपको Start a New Application बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने इस अकाउंट टाइप से संबंधित जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ चेक बॉक्स पर टिक करना हैं और Next करना हैं।
  • आपको अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी टाइप करना हैं और Submit कर देना हैं।
  • अपने आधार से लिंक मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी टाइप करें और सबमिट करें।
  • अब आप अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें और गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। अपने आधार से लिंक फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप ओटीपी टाइप करें और सबमिट कर दें।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रैस आदि को टाइप करें और Next करें।
  • आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो हैं वो फोटो आपके सामने आ जाएगी आपको यहाँ पर नेक्स्ट करना हैं।
  • अपनी Additional Details जैसे Educational Qualification, Category, Annual Income आदि को सिलेक्ट करें।
  • अपनी Nominee Details को टाइप करें आप अपने बैंक अकाउंट में जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं और इसके बाद नेक्स्ट करें।
  • अब आपके सामने Home Branch सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप अपने नजदीकी जिस एसबीआई बैंक की बैंक ब्रांच में अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं उस बैंक एसबीआई बैंक ब्रांच का नाम या ब्रांच कोड को टाइप करें और Next करें।
  • आपके मोबाईल नंबर रप एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप करना होगा और नेक्स्ट करना हैं।
  • आप अपने एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) पर अपना नाम प्रिन्ट कराना चाहते हैं। Name on Card में अपना नाम टाइप करें और नेक्स्ट कर दें।
  • आपको एक टोकन नंबर मिल जाएगा। आपको नीचे चेक बॉक्स पर टिक करना हैं और नेक्स्ट करना होगा।

अब आपके सामने एसबीआई बैंक अकाउंट में अकाउंट ओपन करने का लास्ट स्टेप Video KYC करने का आ जाएगा। विडिओ केवाईसी के समय आपको अपने पास अपना ऑरिजिनल पैन कार्ड और खाली पेपर पास में रखना हैं। विडिओ केवाईसी शुरू करने के लिए आपको पास ही दिख रहें Start Video KYC बटन पर क्लिक करना हैं।

जैसे ही आप स्टार्ट विडिओ केवाईसी बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एसबीआई बैंक का कर्मचारी आ जाएगी। आपकी फोटो केप्चर की जाएगी। आपको अपना पैन कार्ड दिखाना हैं और खाली पेपर पर अपने हस्ताक्षर करके दिखा देना हैं।

इसके बाद विडिओ केवाईसी को प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी और एसबीआई बैंक में आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा। बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, बैंक आईएफएससी कोड आदि की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेज दी जाएगी।

आपके होम एड्रैस पर एसबीआई बैंक के द्वारा एक वेल कम किट भेजा जाएगा। इस वेलकम किट में आपको आपका एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

इस तरह से दोस्तों आप SBI Bank Me Zero Balance Saving Account ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं। आपके अभी भी एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

SBI Account Opening Online से संबंधित अक्सर पूछे गए (FAQ)

SBI बैंक में खाता कितने रुपये से खुलता हैं ?

अगर आप एसबीआई बैंक में घर बैठें ऑनलाइन Insta Plus Savings Account ओपन करते हैं तो आपको अकाउंट ओपन करते समय एक भी रुपये की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

एसबीआई बैंक में बच्चों का खाता कैसे खुलवाएं ?

एसबीआई बैंक में किसी भी उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ संयुक्त खाता (जॉइन्ट अकाउंट) खोल सकते हैं। इसके साथ ही 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे अपना खुद का एसबीआई बैंक में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। लेकिन इस तरह के बैंक अकाउंट में कुछ वित्तीय सीमाएं लागू होगी।

Leave a Comment