Samagra ID Kaise Nikale : अपने नाम और मोबाईल नंबर से समग्र आईडी कैसे चेक करें ?

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा संचालित समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश के निवासी नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी पोर्टल हैं। समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले नागरिकों को 9 अंकों की यूनिक समग्र आईडी प्रदान करता हैं। अगर आप समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी के लिए पंजीकरण करने के बाद अपनी समग्र आईडी पता करना चाहते हैं तो आप अपने नाम या मोबाईल नंबर से आसानी से समग्र आईडी ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

मोबाईल से समग्र आईडी ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

अपनी समग्र आईडी ऑनलाइन मोबाईल नंबर से निकालने के लिए आपको अपने मोबाईल में समग्र पोर्टल की वेबसाईट https://samagra.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद इन प्रोसेस को फॉलो करें –

  • समग्र पोर्टल ओपन होने के बाद आपको समग्र आईडी जाने के सेक्शन में 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  1. समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
  2. सदस्य आईडी से जानकारी देखें
  3. मोबाईल नंबर से
  4. जिलेवार आवेदनो की पेंडेसी रिपोर्ट
samgra id kaise nikale
  • अगर आप अपने मोबाईल नंबर से समग्र आईडी निकालना चाहते हैं तो आपको 3 नंबर वाला ऑप्शन मोबाईल नंबर से को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपको सदस्य का मोबाईल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर और केप्चा कोड को टाइप करना है और देखें बटन पर क्लिक करें।
mobile number se samgra id kaise nikale
  • अब आपके सामने समग्र परिवार आईडी, मुखिया का नाम, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम-पंचायत/जोन, ग्राम वार्ड की जानकारी आ जाएगी।
  • इसके नीचे ही आपको परिवार के सदस्य की समग्र सदस्य आईडी, सदस्य का नाम की जानकारी आ जाएगी। यहाँ से आप अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं।
samagra id mobile se kaise pata kare

आप अपने मोबाईल नंबर से इस तरह से समग्र आईडी पता कर सकते हैं। इसके साथ ही आप परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी मालूम करना चाहते हैं तो आप इस तरह कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड की ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें ?

परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें ?

नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए आपको समग्र आईडी जाने के सेक्शन में समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी पर क्लिक करना हैं।

nam se samgra id kaise pata kare

इसके बाद आपके सामने यह पेज ओपन हो जाएगा। आपको परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

how to check samagra id online

अनिवार्य जानकारी में आपको जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम (इंग्लिश में प्रथम तीन अक्षर एंटर करें) अन्य जानकारी में अंतिम नाम (इंग्लिश में तीन अक्षर) ग्राम पंचायत/जोन, गाँव/वार्ड को टाइप करें और केप्चा को टाइप करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।

naam se samagra id kaise nikale

जैसे ही आप सभी जानकारी को भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

इस तरह से आप परिवार के सदस्य के नाम से और मोबाईल नंबर से समग्र आईडी ऑनलाइन मोबाईल से घर बैठें ही चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment