ऑनलाइन गाड़ी की RC में मोबाईल नंबर चेंज करना सीखें : RC Me Mobile Number Change Kaise Kare

आप भी अपने वाहन की आरसी (Registration Certificate) में रजिस्टर मोबाईल नंबर को अपडेट/चेंज करना चाहते हैं। आप घर बैठें ही बिना RTO ऑफिस विजिट किए बगैर ही अपने मोबाईल से ऑनलाइन आरसी में मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको How to Update Mobile Number in RC की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें हैं। अपनी गाड़ी या बाइक आरसी में मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

आरसी (RC) में मोबाईल नंबर कैसे बदलें – ऑनलाइन ?

वाहन आरसी में रजिस्टर मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको अपने मोबाईल में परिवहन सेवा की आधिकारिक साइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को ओपन करना हैं। इसके बाद इन सभी स्टेप को फॉलो करें –

  • PARIVAHAN SEWA की साइट ओपन होने के बाद आपको Online Services का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर क्लिक करने के बाद Vehicle Related Services को सिलेक्ट कर लेना हैं।
rc mobile number update kaise kare
  • इसके बाद आपको Select State Name पर क्लिक करके अपने State (राज्य) को सिलेक्ट कर लेना हैं।
bike rc phone number change online
  • अब आपको अपने RTO को सिलेक्ट करना हैं और नीचे चेक बॉक्स पर टिक करें और Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
gadi ki rc me online mobile number change kaise kare
  • अगले पेज के ओपन होने के बाद आपको ऊपर Proceed बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने वाहन से सम्बन्धित सभी Online Services आ जाएगी। अपनी गाड़ी/बाइक की आरसी में रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको Home बटन के आगे Services पर क्लिक करने के बाद Update Mobile Number (Using Aadhaar (RTO visit not required) के ऊपर क्लिक कर देना हैं।
two wheeler rc mobile number change
  • आपके सामने उन सभी स्टेट की लिस्ट आ जाएगी। जिनमे यह Facility Available हैं। आपको अगर आपका स्टेट इस लिस्ट में हैं तो आपको नीचे Yes बटन पर क्लिक करना हैं और आगे बढ़ना हैं।
vehicle registration certificate mobile number update online
  • अब आपको अपने Vehicle Registration Number, Chassis No. (Full) और Engine No. (Full), Registration Date व Registration/Fitness Valid up to Date को टाइप करने के बाद Show Details बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अपने आधार कार्ड के नंबर और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नेम और आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करें और I Agree पर टिक करें और Verify बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने अब आपकी RC में (Existing Mobile Number In Vahan) यानि अभी मोबाईल नंबर रजिस्टर हैं। वो मोबाईल नंबर और Owner Name in Vahan आ जाएगा।
bike ki rc me online phone number kaise badale
  • आपको यहाँ पर Update Mobile Number का बटन दिखाई देगा। आप जैसे ही अपडेट मोबाईल नंबर बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड के साथ आपका जो मोबाईल नंबर रजिस्टर हैं वो मोबाईल नंबर अब आपकी गाड़ी की आरसी के साथ रजिस्टर हो जाएगा।
bina rto office ke online rc me phone number kaise change kare
  • आपके सामने अब इस तरह से Mobile Number has been updated successfully का मैसेज आ जाएगा।

आप इस तरह से अपनी गाड़ी (Vehicle) बाइक की आरसी में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज/अपडेट ऑनलाइन घर बैठें कर सकते हैं।

RC Me Mobile Number Change Kaise Kare से सम्बन्धित (FAQ)

आरसी में ऑनलाइन मोबाईल नंबर चेंज कैसे करते हैं ?

गाड़ी की आरसी में ऑनलाइन मोबाईल नंबर अपडेट आप https://parivahan.gov.in/parivahan/ की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Online Services पर क्लिक करके Vehicle Related Services को सिलेक्ट करने के बाद आरसी में मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Comment