Ration Card Number Kaise Pata Kare : आधार नंबर से राशन कार्ड नंबर कैसे निकालें ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के बाद या राशन कार्ड के खों जाने के कारण आप अपने राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन पता करना चाहते हैं। कही बार राशन कार्ड के खों जाने या घर पर राशन कार्ड को रखकर भूल जानें के कारण हमारे को अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने या राशन कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती हैं।

अगर आपका भी राशन कार्ड खों गया हैं या आपको आपका राशन कार्ड मिल नहीं रहा हैं। आपको अपना राशन कार्ड नंबर मालूम नहीं होने के कारण आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहें हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें की जानकारी देने जा रहें हैं। ताकि आप भी जरूरत पड़ने पर आसानी से अपने ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर निकाल सकें।

इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

How to Check Ration Card Number Online

अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से आपको Mera Ration 2.0 ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद आपको अपने राशन कार्ड नंबर नंबर पता करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

ration card number check online
  • आपको मेरा राशन 2.0 ऐप को ओपन करने के बाद भाषा (Language) का चयन करना हैं।
ration card number kaise nikale
  • इसके बाद आपको Get Started बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
mera ration 2.0 app se ration card check online
  • आपको लॉगिन करने के लिए दो ऑप्शन Beneficiaries Users और Department Users दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Beneficiaries Users को सिलेक्ट करना हैं।
  • अपने परिवार के राशन कार्ड में जुड़े हुए किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नंबर को टाइप करें और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Login With ओटीपी बटन पर क्लिक करना हैं।
how to check your ration card number online
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को आपको टाइप करना हैं और वेरीफ़ाई बटन पर क्लिक करें।
ration card number
  • अब आपके सामने एक 4 डिजिट का MPIN सेट करने के ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपनी मर्जी के कोई एक 4 डिजिट का एमपिन सेट कर लेना हैं।
aadhar number se ration card number kaise nikale
  • जैसे ही आप एमपिन को सेट कर लेंगे आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा।
  • आप यहाँ से अपने राशन कार्ड की सभी डिटेल्स परिवार के मुखिया का नाम, राशन कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर और Ration Card Number व राशन कार्ड में जुड़े हुए सभी सदस्य की डिटेल्स और राशन डीलर का एड्रैस आदि की जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
aadhar se ration card number dekhe

अपने आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड नंबर चेक करने का यह आसान और ऑनलाइन तरीका हैं। इस तरीके से आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठें ही अपने मोबाईल से अपने राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग कैसे करें ?

NFSA पोर्टल से ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर चेक कैसे करें ?

आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल (NFSA) पर जाने के बाद अपने राशन कार्ड के नंबर पता करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकेंगे –

  • आपको अपने मोबाईल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल https://nfsa.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको Ration Cards पर क्लिक करने के बाद Ration Card Details on State Portals पर क्लिक करके सिलेक्ट करना हैं।
  • आपके सामने सभी State नेम की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने State (राज्य) के नाम के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अपने स्टेट को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने District (जिला) को सिलेक्ट करने के बाद Show बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने डिस्ट्रिक्ट नाम के आगे Rural, Urban और PHH Cards व PHH Member आएगा।
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं तो Rural पर क्लिक पर शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं तो Urban पर क्लिक कर दें।
  • अगला पेज ओपन होने के बाद Block के नाम की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने ब्लॉक को सिलेक्ट करना हैं।
  • ब्लॉक को आप जैसे ही सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने अब Panchayat (पंचायत) लिस्ट आएगी। आपको अपनी पंचायत पर क्लिक करके सिलेक्ट करना हैं।
  • अब आपके सामने Village (गाँव) के नाम आ जाएंगे। आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप अपने गाँव के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके गाँव के सभी राशन कार्ड धारक के राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड टाइप, राशन कार्ड होल्डर का नाम, पिता का नाम की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप इस राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम के आगे अपने राशन कार्ड के नंबर देख सकेंगे।

ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर पता करने के दो आसान तरीके हमने आपको बताया हैं। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आपके कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment