Ration Card e-KYC Kaise Kare : अब राशन कार्ड में ई-केवाईसी ऐसे करें, घर बैठें मोबाईल से

अगर आप एक राशन कार्ड धारक हैं तो आपको मालूम होगा की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा आधुनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया हैं। अगर आप भी अपने राशन राशन की ई-केवाईसी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आज एक इस लेख में हम आपको मोबाईल से राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें इसकी पूरी प्रोसेस को बताने जा रहें हैं।

Ration Card E KYC Online Process 2025

आप अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी अपने राशन डीलर की दुकान पर भी जाकर करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप My Ration 2.0 ऐप के द्वारा भी ऑनलाइन राशन कार्ड ई केवाईसी कर सकते हैं। हम आपको माय राशन 2.0 ऐप से राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें की प्रक्रिया को विस्तार से बता रहें हैं –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाईल में Mera eKYC ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने State को सिलेक्ट करना हैं और Verify Location बटन पर क्लिक कर देना हैं।
ration card ekyc online
  • अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें और Generate ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
ration card ekyc online process
  • अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करें और केप्चा को टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने अब Beneficiary Details आ जाएगी। अब आपको राशन कार्ड ई केवाईसी को कंप्लीट करने के लिए Face eKYC बटन पर क्लिक करना हैं।
ration card me ekyc kaise kare
  • अगले पेज पर आपके सामने Consent आ जाएगा। आपको कनसेन्ट देने के लिए Accept बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Aadhaar FaceRD ऐप पर रिडाइरेक्ट कर दिया जाएगा। आपको अपने मोबाईल में इस ऐप को इंस्टॉल करके रखना हैं।
  • आपके मोबाईल में Aadhaar FaceRD ओपन होने के बाद आपके मोबाईल का कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • आपको अपने चेहरे को दिखाना हैं। जैसे आपको इमेज आ जाएगी आपके सामने Images Captured Successfully लिखा हुआ आ जाएगा।
mera kyc app se ration card ekyc kaise kare
  • आपके सामने इसके बाद eKYC Status आ जाएगा जिसमे आपको eKYC Registered Successfully देखने को मिलेगा।
ration card ekyc mobile se kaise kare

इस तरह आप अपने राशन कार्ड की ईकेवाईसी ऑनलाइन मोबाईल से घर बैठें ही अपने मोबाईल से कर सकते हैं।

अगर आप अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी ऑनलाइन करने के बाद या राशन डीलर के पास ऑफलाइन कराने के बाद राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

Ration Card e KYC Status Check Online

राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए Mera eKYC ऐप को ओपन करें। इसके बाद अपने स्टेट (राज्य) को सिलेक्ट करना हैं।

अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें। आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके सामने Beneficiary Details आ जाएगी। आपको यहाँ पर eKYC Status देखने को मिल जाएगा।

अगर आपके राशन कार्ड की ई केवाईसी कंप्लीट रहेगी तो आपको स्टेटस में Y देखने को मिलेगा। अगर आपकी ईकेवाईसी पेंडिंग रहेगी तो आपको ई केवाईसी स्टेटस में N देखने को मिलेगा।

आप दोस्तों इस तरह से अपने Ration Card e-KYC Kaise Kare घर बैठें ही ऑनलाइन कर सकते है और राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।

Leave a Comment