राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं : Rajasthan Marriage Certificate Online Apply

विवाह (Marriage) होने के बाद सबसे पहले बनाया जाने वाला दस्तावेज मैरिज सर्टिफिकेट (विवाह प्रमाण पत्र) हैं। विवाह होने के बाद नवविवाहित जोड़ें को अपना विवाह प्रमाण पत्र जरूर बनवा लेना चाहिए। क्योंकि विवाह प्रमाण पत्र की मदद से वधू के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड आदि में पिता के नाम की जगह पिता का नाम जुड़वाने में, पीहर के एड्रैस की जगह ससुराल का एड्रैस कराने में मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती हैं।

अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। आप राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली राजस्थान सरकार सांख्यिकी निदेशालय के पोर्टल पहचान पर जाने के बाद मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे हम लेख में राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें की पूरी प्रोसेस को जानने वाले हैं।

Marriage Certificate Rajasthan Online Apply 2025

राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें की प्रोसेस को जानने से पहले हम नया विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं। सबसे पहले हम आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारें में बात करेंगे।

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज चाहिए ?

राजस्थान विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली हैं –

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो वर की – 2
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो वधू की – 2
  • वर और वधू की जॉइन्ट फोटो (1.5इंच गुणा 2 इंच) – 3
  • जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10th कक्षा की मार्कशीट की फोटो प्रति वर वधू दोनों की – (एक -एक फोटो प्रति)
  • आधार कार्ड, आईडी कार्ड, राशन कार्ड की फोटोप्रति (आवश्यकता होने पर उपलब्ध करानी होगी)
  • वर-वधू के माता-पिता की आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि की फोटो प्रति
  • दो गवाहों की पासपोर्ट साइज़ फोटो – 1-1
  • दो गवाहों की आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड आदि की फोटो प्रति
  • जिस स्थान पर विवाह हुआ हैं जैसे पंचायती मंदिर, व्यापार मण्डल आदि की मूल प्रमाण प्रति अथवा वार्ड में शादी होने पर वार्ड पार्षद की रिपोर्ट की प्रति
  • विवाह का कार्ड (निमंत्रण पत्रिका) यदि उपलब्ध हैं तो।

राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली हैं। अब हम राजस्थान में मैरिज सर्टिफिकेट की ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की प्रोसेस को देख लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – जन आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान में मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

Marriage Certificate Rajasthan Online Apply करने की प्रोसेस इस प्रकार हैं। आपको मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कौन-कौनसे स्टेप को फॉलो करना होगा।

rajasthan marriage certificate registration process

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान पोर्टल से ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें कि प्रोसेस को विस्तार से देखते हैं।

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें – ऑनलाइन

विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में पहचान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट https://pehchan.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना हैं –

  • पहचान पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको सेवाएँ के सेक्शन में आमजन – आवेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करना हैं।
rajasthan marriage certificate kaise banaye
  • अब आपके सामने आवेदन हेतु दिशा निर्देश आ जाएंगे। आपको दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना हैं।
  • नीचे आवेदन में आपको आवेदन प्रपत्र के लिए को सिलेक्ट करना हैं और आगे बढ़ जाना हैं।
how to apply rajasthan marriage certificate online
  • विवाह पंजीयन रिपोर्ट (प्रपत्र संख्या-15) में आपको नए आवेदन हेतु पर क्लिक करना हैं और दिख रहे कोड को टाइप करने के बाद प्रवेश करें पर क्लिक करना हैं।
rajasthan vivah parman patra kaise banaye
  • अब आपको विवाह संबंधी विवरण और वर का विवरण, वधू का विवरण, गवाह आदि की जानकारी, आवेदन की जानकारी को भर देना हैं।
mobile se online marriage certificate kaise banaye
  • वर व वधू की संयुक्त फोटो को अपलोड करें और नीचे दी गई सभी जानकारी भरना हैं और इंद्राज करें पर क्लिक करें।
marriage certificate rajasthan online through pachan portal
  • जैसे ही आप इंद्राज करें पर क्लिक करेंगे। आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा। इस मैसेज में आपको एक आवेदन क्रमांक संख्या मिल जाएगी।
  • आपको प्रपत्र संख्या प्रिन्ट करें बटन पर क्लिक करना हैं। और इसका प्रिन्ट निकाल लेना हैं।
rajasthan marriage certificate form
  • आपको इसके साथ वर-वधू का शपथ पत्र, दो गवाह का शपथ पत्र, पंडित का शपथ पत्र लगाने के बाद नॉटेरी पब्लिक से नॉटेरी कराने के बाद वर-वधू को रजिस्ट्रार के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा। इसके बाद वेरीफिकेशन करने के बाद विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

अगर आप विवाह प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस तरह से विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Marriage Certificate Download Online

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के बाद अगर आप ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस तरह से मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं –

  • आपको अपने मोबाईल में पहचान पोर्टल https://pehchan.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको सेवाएं में डाउनलोड सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
rajasthan marriage certificate download online
  • घटना में विवाह को सिलेक्ट करें और खोजें में पंजीकरण संख्या या मोबाईल नंबर को सिलेक्ट करें।
  • अपनी पंजीकरण संख्या / मोबाईल नंबर को टाइप करें और कोड डाले और खोजें बटन पर क्लिक करें।
rajasthan vivah parman patra download kaise kare
  • आपके सामने नाम, पिता का नाम आ जाएगा। आपको सिलेक्ट पर टिक करना हैं और ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप कर देना हैं और डाउनलोड सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाईल में मैरिज सर्टिफिकेट पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह से दोस्तों आप राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र Rajasthan Marriage Certificate Online Apply करने के बाद आसानी से विवाह प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके साथ ही विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड भी इस तरह से कर सकेंगे।

Leave a Comment