Rajasthan Board Duplicate Marksheet Kaise Nikale : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं डुप्लिकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें ?

आपने भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान से 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की हैं। आपकी दसवीं या बारहवीं बोर्ड की मार्कशीट या प्रोविजन सर्टिफिकेट खों गया हैं या फट गया हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान के द्वारा एक नई सर्विस शुरू की गई हैं। जिसके द्वारा विधार्थी डुप्लिकेट मार्कशीट और प्रोविजन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फीस का भुगतान करने के बाद डुप्लिकेट मार्कशीट और प्रोविजन सर्टिफिकेट डाक के द्वारा घर बैठें ही प्राप्त कर सकते हैं।

आज आपको इस लेख में हम राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की डुप्लिकेट मार्कशीट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें की पूरी प्रोसेस को बता रहें हैं। अगर आपकी भी Rajasthan Board 10th 12th Marksheet खों गईं हैं या मार्कशीट फट गईं हैं तो आप इस तरह से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद डुप्लिकेट डॉक्युमेंट प्राप्त करने के लिए इस तरह से आवेदन कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

Rajasthan Board Duplicate Marksheet के लिए Online आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान बोर्ड डुप्लिकेट मार्कशीट ऑनलाइन घर बैठें डाक से प्राप्त करने के लिए आपको अपने मोबाईल में Board of Secondary Education Rajasthan की ऑफिसियल साइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना हैं –

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की साइट ओपन होने के बाद आपको Duplicate Document/Correction के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
rajasthan board duplicate marksheet download
  • इसके बाद आप Online Application for Duplicate Documents and fees payments for Correction पर क्लिक करें।
rbse duplicate marksheet
  • अगले पेज पर आपके सामने Fill Application Form For Duplicate Document आ जाएगा। आपको अपनी डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए इस पर क्लिक करना हैं।
rajasthan board 10 th 12th marksheet kaise nikale
  • आपके सामने अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर सबसे पहले Class में Examination को सिलेक्ट करना हैं।
rbse 10th 12th marksheet download online
  • इसके बाद Document में अगर आप अपने बोर्ड एग्जाम को डुप्लिकेट मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो Duplicate Marksheet को सिलेक्ट करें।
  • Exam Year पर क्लिक करके अपने एग्जाम के वर्ष को सिलेक्ट कर लें।
  • आपको फीस, सर्विस चार्ज आदि टोटल 300 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
  • Student’s का Name और Father, Mother Name स्टूडेंट की Date Of Birth, Mobile Number, ईमेल आईडी, रोल नंबर, एड्रैस आदि को टाइप करें।
  • इसके बाद अपने State, डिस्ट्रिक्ट और पिन कोड नंबर को टाइप करें और आधार कार्ड के नंबर टाइप करें और आधार कार्ड की फोटो अपलोड करें।
  • Payment Mode पर क्लिक करके बैंक को सिलेक्ट करें और Save बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने Form Preview आ जाएगा। नीचे आपको Make Payment बटन पर क्लिक करके 300 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर देना हैं।
  • इसके बाद डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी। इसके बाद आपके एड्रैस पर डाक के द्वारा आपकी मार्कशीट भेज दी जाएगी।

अगर आप राजस्थान बोर्ड डुप्लिकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Status चेक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकते हैं।

आपको यहाँ पर View Your Challan Status and Update Here ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।

अपने Challan Number या Transaction id को टाइप करें और Search बटन पर क्लिक कर दें। आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

Rajasthan Board Duplicate Certificate या Migration Certificate कैसे प्राप्त करें ?

राजस्थान बोर्ड डुप्लिकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की साइट पर जाने के बाद Duplicate Document/Correction ऑप्शन पर क्लिक करके जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपको Fill Application Form For Duplicate Document में डॉक्यूमेंट के ऑप्शन में Select Document में आपको Duplicate Marksheet, Duplicate Certificate और Migration 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।

अगर आप डुप्लिकेट सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे सिलेक्ट करें और माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट को सिलेक्ट करके आप 300 रुपये फीस का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद डुप्लिकेट सर्टिफिकेट, माइग्रेशन आदि ऑनलाइन घर पर प्राप्त कर सकते हैं।

आपके दोस्तों अभी भी राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा की डुप्लिकेट मार्कशीट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।

Leave a Comment