आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आप अपने घर के लिए नया बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं। अब आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क की शॉप पर जाकर ऑनलाइन घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आज इस लेख में हम आपको Rajasthan Bijli Connection Ke Liye Online Apply Kaise Kare की पूरी प्रोसेस और नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको कौन-कौनसे डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी। राजस्थान घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें की पूरी प्रोसेस हम आपको बता रहें हैं।
राजस्थान में घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- 50 रुपये का स्टाम्प
- जमीन/मकान की रजिस्ट्री या पट्टा
- Form-1 (For Singal Phase) कनेक्शन के लिए आदि।
इसे भी पढ़ें – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
Rajasthan New Domestic Electricity Connection Apply Online
नया घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ईमित्र पोर्टल पर लॉगिन कर लेना हैं। इसके बाद इन स्टेप को फॉलो करके ईमित्र से नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं –
- आपको e-mitra पोर्टल पर अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड को टाइप करके लॉगिन कर लेना हैं।
- इसके बाद Services के ऑप्शन में New Connection Request for JVVNL, JDVVNL and AVVNL (जेवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल और एवीवीएनएल के लिए नया कनेक्शन अनुरोध पंजीकरण) पर क्लिक करके आपको सिलेक्ट कर लेना हैं।

- अब आपके सामने Select Electricity Board (Discom) के नीचे JVVNL (जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड) JDVVNL (जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड) AVVNL (अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड) तीनों बिजली बोर्ड डिस्कॉम का नाम आ जाएगा।

- आपका घर जिस भी बिजली बोर्ड डिस्कॉम के सीमा क्षेत्र में आता हैं। उसको सिलेक्ट करना हैं। जैसे अगर आप अजमेर जिला में निवास करते हैं और आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाला बिजली बोर्ड डिस्कॉम अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड हैं तो आपको AVVNL को सिलेक्ट करना हैं।
- अब आपके सामने Fill New Form का ऑप्शन आएगा। आपको नया बिजली कनेक्शन के फॉर्म भरने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।

- अगले पेज पर आपके सामने Application Registration Form ओपन हो जाएगा। आपको यहाँ पर सबसे पहले Office Details में AEN ऑफिस को सिलेक्ट करना हैं। आप अपने नजदीकी AEN Office को अपने पड़ौसी के बिजली कनेक्शन के K No. टाइप करके भी पता कर सकते हैं।

- Type of Connection में आपको बिजली कनेक्शन के टाइप को सिलेक्ट करना हैं। Request Type में Permanent को सिलेक्ट करें और Locality Type में अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो Urban को सिलेक्ट करें।
- अब आपको Applicant Details को टाइप करना हैं। अगर आपको खुद के लिए बिजली कनेक्शन चाहिए तो Individual को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद अपना पूरा नाम, पिता का नाम और अपना पूरा एड्रैस, ईमेल आईडी मोबाईल नंबर आदि की डिटेल्स को टाइप करें।
- अब आपको Connection Details को सिलेक्ट करना हैं। अगर आप अपने घर में बिजली इस्तेमाल करने के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको Domestic Uses को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- इसके बाद Sub Category को सिलेक्ट करें और आपको कितने किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं Applied Load में लोड आदि की डिटेल्स को टाइप करें।
- अगले स्टेप में अपने Bank Account Details को आपको टाइप करना होगा।
- आपके सामने अब Required Documents की लिस्ट आ जाएगी। आपको आवेदक के हस्ताक्षर और सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के लिए टर्म्स एण्ड कंडीशन बॉक्स पर टिक करें और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Submit Application बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने Payment करने का ऑप्शन आएगा। आपको ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान कर देना हैं। और आपको एक Application ID मिल जाएगी। जिसके द्वारा आप आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
इस तरह से आप राजस्थान घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए ई-मित्र पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और नया घरेलू बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।