Railone App Account Kaise Banaye – रेलवन ऐप क्या हैं, रेलवन ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

भारतीय रेलवे के द्वारा मंगलवार को अपना नया ऐप RailOne ऐप को लॉन्च कर दिया हैं। आप रेलवन ऐप्प के द्वारा ऑनलाइन अपने मोबाईल से तत्काल ट्रैन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही आप रिजर्वेशन और जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। RailOne App Me Registration करने के बाद आप पीएनआर स्टेटस चेक और ट्रेन में बैठे ही खाना ऑर्डर कर सकेंगे।

इस लेख में हम आपको रेलवन ऐप अकाउंट कैसे बनाते हैं। रेलवन ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आप ऑनलाइन रेलवन ऐप से तत्काल टिक बुक कैसे कर सकते हैं। रेलवन ऐप वॉलेट में पैसा कैसे ऐड कैसे करते हैं। रेलवन ऐप रजिस्ट्रेशन कैसे करें की पूरी जानकारी के लिए आप हमारे से आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इसे भी पढ़ें मोबाईल से IRCTC नया अकाउंट कैसे बनाएं ?

Rail One App Registration Kaise Kare 2025

रेलवन ऐप में अपना अकाउंट बनाने या रेलवन ऐप में नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड फोन में RailOne ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें। इसके बाद आप नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करें –

  • आपको रेलवन ऐप को ओपन करना हैं और New User Registration के नीचे अपना मोबाईल नंबर टाइप करना हैं और Register बटन पर क्लिक करना हैं।
railone app account create
  • इसके बाद आपके सामने Create Account का पेज ओपन हो जाएगा।
railone app
  • आपको अपना Name टाइप करना हैं और अपने Mobile Number को टाइप करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और Verify करें।
  • अपनी ईमेल आईडी को आपको टाइप कर देना हैं।
  • आपको यहाँ पर यूजर आईडी और पासवर्ड को टाइप करना हैं। जो आप रेलवन ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए बनाना चाहते हैं।
  • आपको नीचे दिख रहे केप्चा इमेज को Slide करना हैं।
  • आपके सामने अब Set mPIN का ऑप्शन आ जाएगा। आपको रेलवन ऐप में लॉगिन करने के लिए एक 6 डिजिट का एमपिन सेट कर लेना हैं।
railone app registration
  • जैसे ही आप एमपिन सेट कर लेंगे। आपका Rail One App में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आपके सामने इसका मैसेज आ जाएगा।
railone app me account kaise banaye
  • आपका रेलवन ऐप पर Successfully रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आपके सामने इस तरह से रेलवन ऐप का डेशबोर्ड ओपेन हो जाएगा। अब आप यहाँ से आसानी से ट्रेन टिकट बुक आदि सर्विसेज़ का फायदा ले सकते हैं।
railone app se train ticket book

इस तरह से आप आसानी से खुद से रेलवन ऐप पर अपना नया अकाउंट बना सकते हैं और ट्रेन टिकट बुक, टिकट कैंसिल, ट्रेन सर्च, PNR स्टेटस आदि आसानी से कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?

Railone App Account Kaise Banaye से संबंधित सवाल (FAQ)

तत्काल टिकट बुक करने के लिए रेलवन ऐप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

आप अपने मोबाईल में RailOne ऐप को इंस्टॉल करने के बाद Register New User ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी को टाइप करने के बाद रेलवन ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं।

Leave a Comment