पीएम उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली देश के आर्थिक और कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना हैं। PM Ujjwala Yojana को चालू करने का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब वर्ग के परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन यानि गैस चूल्हा और सिलेंडर प्रदान करना हैं। ताकि वे भी धुआँ रहित वातावरण में खाना बना सकें।
आप भी पीएम उज्ज्वला योजना में फ्री गैस कनेक्शन लेने की सभी पात्रता और मानदंड को पूरा करते हैं तो आप घर बैठें ही ऑनलाइन मोबाईल से पीएम उज्ज्वला योजना का फॉर्म भर सकते हैं। पीएम उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस को जानने से पहले हम पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक पात्रता, मानदंड और पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स के बारें में बात कर करेंगे।
इसे भी पढ़ें – गैस सब्सिडी मोबाईल से ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
पीएम उज्ज्वला 2.0 के तहत फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए पात्रता और मानदंड ?
सबसे पहले हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक पात्रता और मानदंड के बारें में बात करते हैं –
- पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- परिवार में पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदक परिवार गरीबी रेखा से नीची होना चाहिए।

आप PM Ujjwala Yojana Apply Online करने हेतु पात्रता और मानदंड पीएम उज्ज्वला योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- पत्ते का प्रमाण (Address Proof) आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड
- बैंक खाता का विवरण (बैंक पासबुक)
- नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें ?
अपने मोबाईल से ऑनलाइन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आपको https://pmuy.gov.in आधिकारिक साइट को ओपन करना हैं। इसके बाद आपको निम्न चरणों का पालन करना हैं –
- आपको इस साइट के ओपन होने के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित सभी जानकारी देखने की मिल जाएगी।
- अब आपको ‘यहाँ क्लिक करें’ नए उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन के लिए। आपको पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए इस बटन पर क्लिक करना हैं।
- एलपीजी वितरक कंपनी का चयन करें। आप इंडेन, एचपी, भारतगैस जिस एलपीजी वितरक कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं।
- आपको एलपीजी गैस कंपनी के नाम के आगे Click Here to Apply बटन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अगले पेज पर आपको Register for LPG Connection बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Connection Type आएगा। आपको यहाँ पर Ujjawala Beneficiary Connection को सिलेक्ट करना हैं।
- अपने एरिया के Distributor Name को आपको सर्च करके सिलेक्ट करना हैं और Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- अपने आधार से लिंक मोबाईल नंबर और केप्चा को टाइप करें और Submit करें।
- अब आपको अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करना हैं।
- आपके सामने Know your Customer (KYC) फॉर्म आ जाएगा। यहाँ पर अपनी पर्सनल डिटेल्स, कॉन्टेक्ट इनफार्मेशन आदि सभी जानकारी को आपको टाइप करना हैं।
- आपको Documents Submission में Upload Online को सिलेक्ट करना हैं और दिख रहे केप्चा को टाइप करने के बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना हैं।
- अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और Submit करें।
- आपको एक Request id मिल जाएगी। आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए Click Here बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपको अपनी बैंक पासबुक, रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और आधार कार्ड को अपलोड करना हैं।
जैसे ही आप सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे। आपका प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 में आवेदन करने की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।
आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद इसका ऑनलाइन स्टेटस https://pmuy.gov.in साइट पर आने के बाद Check Status बटन पर क्लिक करके अपनी Request id को टाइप करने के बाद स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से कैसे बनायें ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
आपको ऊपर बताएं सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को लेकर अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना हैं। इसके बाद आपको पीएम उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं। आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो-कॉपी को अटैच करने के बाद गैस एजेंसी में आवेदन फॉर्म को जमा करवा देना हैं। जैसे ही आपका पीएम उज्ज्वला योजना का आवेदन स्वीकार हो जाएगा। गैस एजेंसी से आपको सूचना दे दी जाएगी और आपको फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा दे दिया जाएगा।