अगर आपने भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा (MNREGA) योजना के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया हैं। लेकिन अभी तक आपको आपका नरेगा जॉब कार्ड मिला नहीं हैं।
आप घर बैठें ही ऑनलाइन अपने मोबाईल से मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आसानी से मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको मोबाईल से ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें की प्रक्रिया को बता रहें हैं। अगर आप भी अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस तरह से आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से डाउनलोड कैसे करें ?
How to Download Nrega Job Card Online 2025
मोबाईल से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में मनरेगा की ऑफिसियल साइट https://nrega.nic.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना हैं –
- नरेगा की ऑफिसियल साइट के ओपन होने के बाद आपको Key Features बटन के ऊपर क्लिक करने के बाद Reports को सिलेक्ट करें और State पर क्लिक करना हैं।

- इसके बाद आपको State को सिलेक्ट करना हैं। आपके सामने सभी स्टेट की लिस्ट आ जाएगी। आपको अपने स्टेट को यहाँ से सिलेक्ट कर लेना हैं।

- आपके सामने अब Mis Report के नीचे Transparency & Accountability का सेक्शन आएगा। आपको यहाँ पर Job Cards के ऊपर क्लिक करना हैं।

- अब आपको सबसे पहले Financial Year को सिलेक्ट करना हैं।
- अपने जिला को Select District पर क्लिक करने के बाद जिला (डिस्ट्रिक्ट) का चयन करें।
- अपने Block और Panchayat को सिलेक्ट करने के बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- आपके सामने Job Card / Employment Register आ जाएगा। यहाँ पर आपको क्रम संख्या, आपको ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड संख्या, नाम और स्टेटस देखने को मिल जाएगा।

- यहाँ पर आपको अपने नाम को चेक करना हैं। आपका नाम मिलने के बाद आपको नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करना हैं।
- जैसे ही आप जॉब कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका जॉब कार्ड आ जाएगा।

- आपको आपके जॉब कार्ड की सभी डिटेल्स जैसे जॉब कार्ड नंबर, फैमिली आईडी, नाम, एड्रैस आदि की सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें – बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?
Nrega Job Card Number Kaise Pata Kare
आप ऑनलाइन अपने नरेगा जॉब कार्ड के नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक साइट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको Key Features पर क्लिक करने के बाद Reports पर क्लिक करना हैं और State को सिलेक्ट कर लेना हैं।
आपके सामने सभी राज्यों (State) की लिस्ट आ जाएगी। आपको इस लिस्ट में अपने स्टेट को सिलेक्ट करना हैं। आपको अगले पेज में Mis Report के सेक्शन में Transparency & Accountability में आपको Job Cards को सिलेक्ट कर लेना हैं।
आपके सामने अब Financial Year, District, Block और Panchayat को सिलेक्ट करने केऑप्शन आ जाएगा। आपको सभी को सिलेक्ट करना हैं और Proceed बटन पर क्लिक कर देना हैं।
अब आपके सामने आपके पंचायत के सभी जॉब कार्ड संख्या और नाम आ जाएंगे। आपको इस लिस्ट में अपना नाम चेक करना हैं और नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक कर देना हैं। आपके सामने अब आपका जॉब कार्ड ओपन हो जाएगा। आप यहाँ से अपने जॉब कार्ड के नंबर, फैमिली आईडी आदि सभी की जानकारी देख पाएंगे।
आपके दोस्तों अभी भी NREGA Job Card Download कैसे करते हैं को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। आपके आपके नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।