लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप भी ऑनलाइन Learner Licence Download करना चाहते हैं। आप परिवहन सेवा पोर्टल पर जाने के बाद लर्निंग लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ को टाइप करने के बाद आसानी से अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसा की आप सभी की मालूम हैं भारत में वाहन चलाने के लिए आपके पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी हैं। स्थायी ड्राइविंग बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना पड़ता हैं। लर्निंग लाइसेंस मिलने के 30-180 दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता हैं।
लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद मोबाईल से ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रोसेस इस प्रकार हैं।
इसे भी पढ़ें – गाड़ी की आरसी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
Learning Licence Download Process 2025
अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल में परिवहन सेवा पोर्टल की आधिकारिक साइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आप इस प्रोसेस को फॉलो करें –
- परिवहन सेवा पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको License Related Services में Drivers / Learners License के नीचे दिख रहे More बटन पर क्लिक करना हैं।

- एक नंबर पर आपको Learner License का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करने के बाद Print Learner License (Form 3) को सिलेक्ट कर लेना हैं। और अगले पेज पर Proceed बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- आपके सामने अब Application Number और Licence Number, Mobile Number टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप दोनों में से किसी एक को टाइप कर सकते हैं।

- अगर आप एप्लीकेशन नंबर को सिलेक्ट करते हैं तो अपने लर्नर लाइसेंस के एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, केप्चा को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपके लर्नर लाइसेंस के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।

- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका पीडीएफ़ फाइल में लर्नर लाइंसेस आ जाएगा। आप प्रिन्ट बटन पर क्लिक करने के बाद लर्नर लाइसेंस का प्रिन्ट निकाल सकते हैं।
इस तरह आप दोस्तों ऑनलाइन अपने मोबाईल से लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें को लेकर आपके कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना सीखें ?
Learning Licence Download Kaise Kare से सम्बन्धित (FAQ)
लर्निंग लाइसेंस कहाँ से डाउनलोड करें ?
लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड परिवहन सेवा के आधिकारिक पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाने के बाद License Related Services में Drivers/Learners License ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Learner License पर क्लिक करके Learner License (Form 3) को सिलेक्ट करे और अपने लर्नर लाइसेंस नंबर, एप्लीकेशन नंबर या मोबाईल नंबर को टाइप करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपका लर्नर लाइसेंस आ जाएगा।
लर्निंग लाइसेंस नंबर कैसे निकाला जाता हैं ?
अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर आप लर्नर लाइसेंस एप्लीकेशन नंबर से अपने लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के बाद पता कर सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करने इसकी पूरी प्रोसेस को हमने इस इस आर्टिकल में बताया हैं।