आपकी भी जमीन का केवाला खों गया हैं या जमीन का केवाला काफी पुराना होने के कारण फट गया हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आप भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक साइट पर जाकर अपनी जमीन का केवाला ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
बिहार में जमीन का केवाला ऑनलाइन कैसे निकालें, बिना कार्यालय के चक्कर लगाएं बिना पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। आज हम आपको Old Jamin Ka Kewala Kaise Nikale की पूरी जानकारी विस्तार से आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप देने जा रहें हैं।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करना सीखें ?
बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन कैसे निकालें मोबाईल से ?
मोबाईल से ऑनलाइन बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस तरह से हैं। सबसे पहले आपको बिहार भूमि जानकारी पोर्टल की आधिकारिक साइट https://biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की साइट ओपन होने के बाद आपको Bhu-Abhilekh Portal के ऊपर क्लिक करना हैं।

- अब आपको Public Login को सिलेक्ट करने के बाद New User Registration पर क्लिक करके अपने मोबाईल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक आदि की जानकारी को टाइप करने के बाद नया यूजर रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं।

- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना हैं।
- अब आपको Select Document पर क्लिक करके Namantran Abhilekh को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- अपने District, Anchal Name, Mauza Name, Thana No. और खाता नंबर व खसरा नंबर, Party Name को Select करें और नीचे दिख रहे Search के बटन पर क्लिक कर दें।

- अब आपके सामने Action में पीडीएफ़ फाइल के आइकन के नीचे ही Request For Download Copy का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।

- आपके सामने अब जमीन का केवाला आ जाएगा। आपको इस केवाला को डाउनलोड करने के लिए Request for Download Copy बटन पर क्लिक करना हैं।

- आपको केवाला डाउनलोड करने के लिए Rs 10 Per Page और 10 रुपए सर्विस फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- आप कितने पेज डाउनलोड करना चाहते हैं। पेज को सिलेक्ट करने के बाद आपको Send Application बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर आपको Make Payment बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान कर देना हैं। इसके बाद आपके मोबाईल में पीडीएफ़ फाइल में जमीन का केवाला डाउनलोड हो जाएगा।
आप इस तरह से बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन घर बैठें ही मोबाईल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से डाउनलोड कैसे करें ?
Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बिहार जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करें ?
बिहार जमीन का केवाला ऑनलाइन डाउनलोड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की साइट पर जाने के बाद पब्लिक लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन करने के बाद Bhu-Abhilekh Portal को सिलेक्ट करने के बाद केवाला डाउनलोड कर सकते हैं।