Jamabandi Kaise Nikale : जमाबंदी नकल कैसे निकालें राजस्थान 2025

राजस्थान राज्य के निवासी अपनी भूमि से जुड़े रिकॉर्ड जैसे भूमि का खसरा, खतौनी, नक्शा, जमाबंदी नकल आदि की जानकारी अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा घर बैठें अपने मोबाईल से देख सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे निकालें की जानकारी देने जा रहें हैं।

अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं और आप अपनी जमीन की जमाबंदी नकल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाईल फोन में Apna Khata Rajasthan आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आप अपनी भूमि की जमाबंदी नकल को डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाईल से राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे निकालें ?

जमाबंदी नकल राजस्थान ऑनलाइन निकालने के लिए आपको अपने मोबाईल में राजस्थान सरकार राजस्व मण्डल की आधिकारिक साइट https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • आपका खाता पोर्टल के ओपन होने के बाद आपको जमाबंदी नकल के ऊपर क्लिक करना होगा।
RAJASTHAN JAMABANDI
  • इसके बाद आपको जिला चुने पर क्लिक करके अपने जिला का चयन कर लेना हैं।
rajasthan jamabandi nakal kaise nikale
  • जिला को सिलेक्ट करने के बाद तहसील चुने पर क्लिक करके अपने तहसील को सिलेक्ट करें।
jamabandi nakal online kaise nikale
  • जमाबंदी वर्ष में आपको ऑनलाइन जमाबंदी को सिलेक्ट करना हैं।
  • अब इसके बाद ‘जमाबंदी / नामांतरकरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु अपना गाँव चुने’ के नीचे दिख रहे गाँव में आपको अपने गाँव का चयन करना हैं।
online jamabandi nakal download
  • जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प में आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने वर्तमान नकल, दिनाँक से और गत नकल तीन ऑप्शन आ जाएंगे। यहाँ पर आप लेटेस्ट जमाबंदी की नकल प्राप्त करने के लिए वर्तमान नकल को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अपनी जमीन की जमाबंदी नकल निकालने के लिए आपके सामने तीन ऑप्शन खाता से, खसरा से, नाम से आ जाएंगे।
  • अगर आपको अपनी जमीन के खाता संख्या, खसरा संख्या मालूम नहीं है तो आप अपने नाम से भी जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं। नाम से जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए आपको नाम से को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • अपना नाम दर्ज (टाइप) करें और पास ही दिख रहे ढूँढे बटन पर क्लिक कर दें।
mobile se jamabandi nakal kaise nikale
  • अब आपके सामने (खाता संख्या) काश्तकार के नाम की प्रथम पंक्ति के अनुसार आ जाएगी। यहाँ पर आपको जमीन के मालिक का नाम और पिता का नाम देखने को मिल जाएगा। आपको अपने नाम के ऊपर क्लिक कर देना हैं।
naam se jamabandi nakal kaise nikale
  • जैसे ही आप जमीन मालिक के नाम पिता के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने जमीन का खाता संख्या, खसरा, रकबा, भूमि वर्गीकरण और काश्तकार की सूचना आ जाएगी। नीचे दिख रहें नकल सूचनार्थ बटन पर क्लिक करेंगे।
jamabandi nakal rajasthan
  • आप जैसे ही नकल सूचनार्थ बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जमाबंदी नकल आ जाएगी आप प्रिन्ट बटन पर क्लिक करके जमाबंदी नकल का प्रिन्ट निकाल सकते हैं।
rajasthan jamin ki jamabandi nakal kaise download kare

राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन मोबाईल से डाउनलोड करने का यह आसान तरीका हैं। इस तरह से आप भी अपनी जमीन की जमाबंदी नकल आसानी से घर बैठे ही निकाल सकते हैं।

Apna Khata Rajasthan Jamabandi Nakal से सम्बन्धित (FAQ)

नाम से राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे निकालें ?

अपने नाम से राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए आपको अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाने के बाद जमाबंदी नकल पर क्लिक करने के बाद अपने जिला, तहसील, गाँव को सलेक्ट करने के बाद ऑनलाइन जमाबंदी को सिलेक्ट करके अपने नाम से को सिलेक्ट करके नाम से जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं।

खसरा नंबर, खाता संख्या और नाम से जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करें ?

अपनी जमीन के खसरा संख्या, खाता संख्या और नाम से जमीन की जमाबंदी नकल अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाने के बाद जमाबंदी नकल ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment