आप भी अपना आईटीआई का रिजल्ट ऑनलाइन मोबाईल से चेक करना चाहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको NCVT ITI Result चेक करने की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बता रहें हैं। इसके साथ ही आपको आईटीआई रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक साइट की लिंक भी इस आर्टिकल में दें रहें हैं। ताकि आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकें।

ITI Result 2025 1st & 2nd Year Check Kaise Kare
ऑनलाइन आईटीआई रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल में डिजिटी स्किल इंडिया डिजिटल की ऑफिसियल वेबसाईट https://dgt.skillindiadigital.gov.in/ को ओपन करना हैं। इसके बाद आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करें –
- मेनूबार में आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस रिजल्ट बटन पर क्लिक करना हैं।

- अब अगला पेज ओपन होने के बाद आपको 4 नंबर वाला ऑप्शन ITI RESULT का देखने को मिलेगा। आपको अपना आईटीआई का रिजल्ट देखने के लिए आईटीआई रिजल्ट पर क्लिक करना हैं।

- आपको Please Select में आपको CTS के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको अपना PRN No. और अपनी Date of Birth (DOB) को सिलेक्ट करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- अब आपको ऊपर दिखाई दें रही थ्री लाइन के ऊपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने अब View Result का ऑप्शन आ जाएगा। आपको व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- अगला पेज ओपन होने के बाद आपके सामने Trainee PRN, Trainee Name, Admission Year, Course Duration, View Result का ऑप्शन आ जाएगा।
- अपना आईटीआई का रिजल्ट चेक करने के लिए View Result के ऑप्शन के नीचे आई के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

- जैसे ही आप आई के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके सभी सब्जेक्ट के मार्क्स और आपका आईटीआई का रिजल्ट आ जाएगा।
इस तरह से आप अपना आईटीआई का रिजल्ट ऑनलाइन घर बैठें ही अपने मोबाईल से मात्र 1 मिनट से भी कम समय में चेक कर सकते हैं। आपके ITI Result Online Kaise Dekhe को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।