IRCTC Account Me Aadhar Card Link Kaise Kare – तत्काल टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट से करें आधार लिंक

भारतीय रेलवे के तत्काल टिकट बुक करने के नए नियमों के अनुसार अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपके आईआरसीटीसी अकाउंट में आपके आधार कार्ड नंबर लिंक होना जरूरी हैं। आपको बता दें की तत्काल टिकट बुक करने के नए नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगें। अब तत्काल टिकट बुक करने आपको आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण करना होगा। इसके बाद ही तत्काल टिकट बुक किया सकेगा।

आपका भी आईआरसीटीसी अकाउंट बना हुआ हैं और आप अपने IRCTC Account में आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो आप आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करके घर बैठें ही आईआरसीटीसी से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मात्र 5 मिनट में ऑनलाइन Instant PAN Card बनाना सीखें ?

आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें ?

सबसे पहले अपने मोबाईल में IRCTC Rail Connect ऐप को ओपन करें और इसके बाद आप नीचे बताएं गए सभी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

  • आपको अपने मोबाईल में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप को ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में दिख रहे Login बटन पर क्लिक करना होगा।
irctc aadhar card link online
  • इसके बाद अपने एमपिन और दिख रहे केप्चा कोड को टाइप करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
irctc account se aadhar card link kaise kare
  • अब आपको नीचे Account का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
irctc se aadhar card link kare
  • अगले पेज पर आपके सामने My Account का ऑप्शन आ जाएगा। यहाँ पर आपको Authenticate User को सिलेक्ट करना हैं।
how to link aadhar card in irctc account online
  • आपको Select Authentication Type में दो ऑप्शन PAN Card और Aadhaar Card/VID दिखाई देंगे। आपको आधार कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
irctc rail connect app aadhar card authentication
  • अब आपके सामने आपका नाम और आपको जन्म दिनाँक आ जाएगी। आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करना हैं और कनसेन्ट देने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करें।
irctc aadhar link
  • अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और अपडेट बटन पर क्लिक कर दें।
IRCTC APP ME AADHAR CARD LINK KARNA SIKHEN
  • आपके सामने अब आपके आईआरसीटीसी अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक होने का मैसेज आ जाएगा और आपके IRCTC अकाउंट में आधार कार्ड नंबर लिंक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें ?

आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड कैसे जोड़ें – वेबसाईट के माध्यम से ?

अगर आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करके IRCTC Account Aadhar Card Link करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकते हैं –

  • अपने आईआरसीटीसी अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड को टाइप करके केप्चा कोड को टाइप करें और आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • आपको My Account को सिलेक्ट करने के बाद My Profile पर क्लिक करना हैं।
  • Update Profile पर क्लिक करके आपको अपनी सभी डिटेल्स जैसे अपना नाम, जन्म दिनाँक और अन्य विवरण को आधार कार्ड के अनुसार अपडेट करना हैं।
  • अब आपको My Account में Authenticate User के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।
  • अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अगर आप आधार कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो अपने आधार कार्ड के 12 अंकों के आधार कार्ड नंबर को टाइप करें।
  • आधार कार्ड नंबर को टाइप करने के बाद चेक बॉक्स पर टिक करें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें।
  • आधार के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप कर दें और वेरीफाई ओटीपी करें।
  • आपके सामने केवाईसी विवरण आ जाएगा। आपको Update बटन पर क्लिक कर देना हैं।

आपके सामने आपके आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड लिंक हो गया हैं इसका एक मैसेज आ जाएगा इस तरह से आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक हो जाएगा।

IRCTC Account Me Aadhar Card Link Status Check कैसे करें ?

अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार कार्ड लिंक हुआ हैं या नहीं स्टेटस चेक आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप में लॉगिन करके चेक कर सकते हैं।

जैसे ही आप अपने एमपिन को टाइप करके आईआरसीटीसी ऐप में लॉगिन करेंगे। इसके बाद आप Account को सिलेक्ट करके Authenticate User पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड लिंक स्टेटस आ जाएगा।

Leave a Comment