IRCTC Account Kaise Banaye – मोबाईल से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन घर बैठें ही रेल टिकट बुक या कैंसिल करने के लिए IRCTC Account बनाना चाहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल IRCTC Rail Connect App में अकाउंट कैसे बनाएं की पूरी जानकारी देने जा रहें हैं। आप आईआरसीटीसी ऐप में अपना अकाउंट बनाने के बाद बिना रेल्वे स्टेशन पर गए बगैर ही घर बैठें ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।

अधिकतर लोगों का IRCTC Account Create नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं। आईआरसीटीसी पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप मिनटों में ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं। रेल्वे IRCTC अकाउंट बनाने की प्रोसेस इस प्रकार हैं।

इसे भी पढ़ें – IRCTC Account में आधार कार्ड नंबर लिंक कैसे करें ?

How to Create IRCTC Account Online

मोबाईल से आईआरसीटीसी का यूजर आईडी बनाने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से IRCTC Rail Connect ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद आप IRCTC के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन सभी स्टेप को फॉलो करें –

  • IRCTC App को ओपन करने के बाद आपको Login बटन दिखाई देगा। आपको नया अकाउंट बनाने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
IRCTC Account Create
  • अब आपके सामने Register User का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
irctc account create online
  • आपके सामने अब Create Your IRCTC Account बनाने का ऑप्शन आ जाएगा।
irctc account kaise bnate hain mobile se
  • आपकों अपना एक User Name टाइप करना हैं। अपना Full Name (पूरा नाम) टाइप करें और पासवर्ड बना लेना हैं।
  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर व केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाईल नंबर उआर ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करना हैं और वेरीफाई ईमेल एण्ड मोबाईल विद ओटीपी बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके सामने अगले पेज पर आपकी यूजर आईडी बनने का मैसेज आ जाएगा आपको नीचे दिख रहे Continue बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ, एड्रैस और पिनकोड, सिटी, स्टेट की जानकारी को टाइप करना हैं और Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब Profile Complete होने का मैसेज आ जाएगा। आपको ऑफ बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड व केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब IRCTC App में लॉगिन करने के लिए एक 4 डिजिट का लॉगिन पिन सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको अपना एक अंकों का लॉगिन पिन बनाने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आईआरसीटीसी ऐप पर आपका अकाउंट बन गया हैं। अब आप आसानी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक और ट्रेन टिकट कैंसिल आदि मोबाईल से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

IRCTC Account पर बनाने के फायदें ?

आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट बनाने के ढेर सारें फायदें हैं। अगर आपका आईआरसीटीसी पर अकाउंट नहीं बना हुआ हैं तो आप अपना IRCTC Account Create करके इन फ़ायदों का लाभ ले सकते हैं –

  • ऑनलाइन टिकट बुक – आप आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के बाद अपना ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • तत्काल टिकट बुक – आईआरसीटीसी अकाउंट बना होने से आप Tatkal Ticket Booking कर सकेंगे।
  • PNR Status Check – आप IRCTC Account में लॉगिन करके ट्रेन टिकट की पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • Train Ticket Cancel – आप आईआरसीटीसी बना होने पर ऑनलाइन ट्रेन टिकट को कैन्सल कर सकते हैं।
  • आप आईआरसीटीसी अकाउंट के द्वारा ट्रेन को ट्रैक कर सकते हैं। अभी ट्रेन किस जगह पर चल रही हैं।
  • आईआरसीटीसी अकाउंट के द्वारा आप ट्रेन में बैठें ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

IRCTC Account Kaise Banaye से संबंधित पूछे गए सवाल (FAQ)

मोबाईल से आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं ?

मोबाईल से आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड करके Login बटन पर क्लिक करने के बाद Register User ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे मोबाईल नंबर ईमेल आईडी, एड्रैस को टाइप करके आसानी से आईआरसीटीसी अकाउंट बना सकते हैं।

आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करने के लिए यूजरआईडी पासवर्ड कैसे बनाएं ?

आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आप यूजरआईडी और पासवर्ड IRCTC Account Create करने के बाद बना सकते हैं।

Leave a Comment