ESIC कार्ड डाउनलोड कैसे करें। How to Download ESIC Card Online

ईएसआईसी कार्ड कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation) योजना में नामांकित कर्मचारियों को दिया जाने स्वास्थ्य कार्ड हैं। इस ईएसआईसी कार्ड के द्वारा कर्मचारियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा लाभ प्राप्त करने में मदद करता हैं। अगर आप भी किसी कंपनी में जॉब करते है और आप वहाँ के कर्मचारी हैं तो आज के इस लेख में ईएसआईसी कार्ड, ई-पहचान कार्ड डाउनलोड कैसे करें की जानकारी देने जा रहें हैं।

ऑनलाइन अपने मोबाईल से ESIC Card Download कैसे करते हैं। ईएसआईसी कार्ड के फायदें के बारें में आपको विस्तार से बता रहें हैं। आप पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

मोबाईल से ईएसआईसी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

ऑनलाइन ESIC e Pehchan Card डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल से गूगल ब्राउजर को डाउनलोड करने के बाद कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम की आधिकारिक साइट https://www.esic.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आप नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करें –

  • आपको कर्मचारी राज्य जीवन बीमा निगम की साइट ओपन होने के बाद Insured Person / Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
esic card download kaise kare
  • आपके सामने अब Insured Person / Beneficiary Login का ऑप्शन आ जाएगा। यहाँ पर आपको Insured Person को सिलेक्ट करना हैं।
  • अगर आपका यहाँ पर अकाउंट नहीं बना हुआ हैं तो आपको सबसे पहले Sign Up बटन पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट बना लेना हैं।
  • अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ हैं तो आपको अपनी User ID और पासवर्ड और दिख रहे केप्चा को टाइप करना हैं और Login बटन पर क्लिक कर देना हैं।
esic e pehchan card download
  • जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे। आपके सामने सबसे ऊपर Insured Person Details देखने को मिल जाएगी।
esic card online download
  • आप अब नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Insured Person के सेक्शन में View/Print e-Pehchan Card का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
mobile se esic card download kaise kare
  • अब आपके सामने अगले पेज में Employee Name, Employer Name और Employer Code के आगे View/Print e-Pehchan Card दिखाई देगा। अपना ईएसआईसी ई-पहचान कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करना हैं।
esic e pehchan card
  • आपके सामने अब ई-पहचान कार्ड आ जाएगा। नीचे आपको Download Print का बटन दिखाई देगा। आपको डाउनलोड प्रिन्ट बटन पर क्लिक करना हैं।
esic card online check
  • इसके बाद आपके मोबाईल में आपका e-Pehchan Card Download हो जाएगा।
esic card download kaise karte hain
  • इस पर आपको अपनी फैमिली का फोटो लगाने का बॉक्स दिखाई देगा। आपको अपनी फैमिली की फोटोग्राफ को चिपका देना हैं। इसके बाद Attested and Stamped और Signature आदि करा लेना हैं।
esic e pehchan card mobile se download kare

आप इस तरह से ऑनलाइन मोबाईल से अपना ईएसआईसी ई-पहचान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। और ESIC योजना के अंतगर्त कर्मचारी खुद का और अपने परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से डाउनलोड करना सीखें ?

Online ESIC Card Kaise Dekhe Mobile Se ?

मोबाईल से ऑनलाइन ईएसआईसी कार्ड देखना बहुत आसान हैं। आप अपने मोबाईल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की साइट https://www.esic.gov.in/ को ओपन करने के बाद Insured Person / Beneficiary पर क्लिक करें।

इसके बाद Insured Person/Beneficiary Portal के ओपन होने के बाद Sign UP बटन पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट बना लेना हैं और अपनी यूजरआईडी एर पासवर्ड, केप्चा को टाइप करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना हैं।

आपके सामने अब Insured Person Details आ जाएगी। आप यहाँ पर अपने ESIC e-Pehchan Card से सम्बन्धित सभी जानकारी को चेक कर सकते हैं।

आपके दोस्तों How to Download ESIC Card Online करे को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment