Birth Certificate Download Online 2025 : अब ऐसे करें चुटकी में अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड

जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद आप भी अपना जन्म प्रमाण पत्र घर बैठें ही मोबाईल से ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं।

मोबाईल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें हैं।

इसे भी पढ़ें – ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

Janam Praman Patra Download Kaise Kare 2025

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको CRS पोर्टल https://dc.crsorgi.gov.in पर Sign Up बटन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना हैं। इक्से बाद आप इन स्टेप को फॉलो करें –

  • आपको CRS पोर्टल पर Login बटन पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाईल नंबर और ओटीपी को टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
birth certificate online download kaise kare
  • इसके बाद Birth पर क्लिक करने के बाद Search Birth Register को सिलेक्ट कर लेना हैं।
janam parman patra download kaise kare
  • आपके सामने बर्थ सर्टिफिकेट सर्च करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Select Registration Unit में सबसे पहले अपना State, District, Sub District, Village Town, Registration Unit को टाइप करना हैं।
birth certificate download
  • Year Of Registration में आपको Year को टाइप करना हैं अपने Registration Number और Application Ref Number और Birth Date को टाइप कर देना हैं।
  • Birth Details में बच्चे का नाम, बच्चे का आधार कार्ड नंबर, जेंडर को टाइप करना हैं।
  • इसके बाद आपको Mother और Father की डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर को टाइप कर देना हैं और Search बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको 2 रुपये का पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए आपको Proceed to Payment बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर देना हैं।
birth certificate download process
  • इसके बाद आपका बर्थ सर्टिफिकेट आपके मोबाईल में डाउनलोड हो जाएगा।

अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो आप नीचे बताएं अनुसार आसानी से ऑनलाइन अपना जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – राशन कार्ड की ई-केवाईसी ऑनलाइन मोबाईल से कैसे करें ?

Rajasthan Birth Certificate Online Download Process

ऑनलाइन मोबाईल से राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल में Rajasthan Civil Registration System (Pehchan) की आधिकारिक साइट https://pehchan.raj.nic.in को ओपन कर लेना हैं। पहचान की साइट ओपन होने के बाद आप इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं –

  • पहचान साइट ओपन होने के बाद आपको सेवाएँ के सेक्शन में डाउनलोड सर्टिफिकेट पर आपको क्लिक करना हैं।
rajasthan birth certificate download
  • घटना में आपको जन्म, मृत्यु, मृत जन्म और विवाह दिखाई देगा। आपको यहाँ पर जन्म को सिलेक्ट करना हैं।
  • खोजे में आपको पंजीकरण संख्या, मोबाईल नंबर में किसी एक को सिलेक्ट कर लेना हैं।
rajasthan janam parman patra download kaise kare online
  • अगर आप मोबाईल नंबर को सिलेक्ट करते हैं तो अपने जन्म प्रमाण पत्र में रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करना हैं और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करना हैं।
mobile se rajasthan janam parman patra download kaise karte hai
  • अब आपके सामने आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम आ जाएगा। आपको अब नीचे दिख रहे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और डाउनलोड सर्टिफिकेट बटन पर क्लिक कर दें।
raj birth certificate
  • इसके बाद आपके मोबाईल में इस तरह से पीडीएफ़ फाइल में आपका जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
rajasthan birth certificate download pdf

आप इस तरह से दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के बाद आसानी से मोबाईल से ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल में Birth Certificate Download Online कर सकेंगे।

Leave a Comment