बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी पेंशनधारियों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई हैं। और यह बढ़ी हुई पेंशन राशि 10 जुलाई से पेंशनधारियों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं और बिहार पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। आपके बैंक अकाउंट में यह बढ़ी हुई पेंशन राशि प्राप्त हुई है या नहीं। बिहार सरकार के द्वारा ऑनलाइन पेंशन स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान की गई हैं।
आप अपने मोबाईल में ई-लाभार्थी या SSPMIS पोर्टल पर जाकर अपनी लाभार्थी आईडी, आधार नंबर या बैंक खाता संख्या को टाइप करने के बाद Bihar Pension Payment Status Check कर सकते हैं। आप भी बिहार बुजुर्ग, विधवा, विकलांग पेंशन योजना के लाभार्थी हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बिहार पेंशन स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस को विस्तार से बता रहें हैं।
| बिहार पेंशन के प्रकार (Type) | वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन |
| बिहार पेंशन स्टेटस चेक करने का तरीका | Online |
| पेंशन स्टेटस चेक करने हेतु डिटेल्स | लाभार्थी आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या |
| आधिकारिक पोर्टल | https://elabharthi.bihar.gov.in/ |
Bihar 1100 Rupaye Pension Payment Status Check Online
बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक करने का यह लाभ हैं की बुजुर्ग, विधवा, विकलांग पेंशन धारक अपने मोबाईल से चेक कर सकते हैं की उनके बैंक अकाउंट में 1100 रुपये की पेंशन राशि आई हैं या नहीं। बिहार पेंशन धारकों को पहले महीने के 400 रुपये पेंशन राशि प्रदान की जाती थी लेकिन अब इस पेंशन राशि को 1100 रुपये कर किया गया हैं। यह पेंशन राशि हर महीने पेंशन लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जाती हैं।
बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस 2025 चेक करने के लिए आपको इन जानकारी की जरूरत पड़ेगी –
- लाभार्थी आईडी (Beneficiary id)
- पेंशनधारी का आधार कार्ड नंबर
- बैंक खाता संख्या।
आप इन तीनों लाभार्थी आईडी, आधार कार्ड नंबर , बैंक खाता संख्या में से किसी भी एक डिटेल्स को टाइप करने के बाद आसानी से बिहार पेंशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
बिहार पेंशन 1100 रुपये पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें ?
अपने मोबाईल में आपको सबसे पहले ई-लाभार्थी पोर्टल https://elabharthi.bihar.gov.in/ को ओपेन करना हैं। इसके बाद आप इन स्टेप को फॉलो जरूर करें –
- आपको होमपेज पर Payment Report में Check Beneficiary /Payment Status बटन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको Financial Status को सिलेक्ट करना हैं।

- आपको अपनी Beneficiary ID, Account No. और Aadhar Number में से किसी एक को सिलेक्ट करना हैं। और उसके नंबर को टाइप करना हैं।

- अगर आप Beneficiary ID को सिलेक्ट करते हैं तो अपनी बेनफिशियरी आईडी को सिलेक्ट करना हैं और Search बटन पर क्लिक करना हैं।

- आपके सामने अब आपका बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।
SSPMIS Portal Se Bihar Pension Payment Status Check kare
अपने मोबाईल Social Security Pension Management information System (SSPMIS) के आधिकारिक पोर्टल https://www.sspmis.bihar.gov.in/ को ओपेन करें।
इसके बाद आप होमपेज पर दिखाई दें रहें Beneficiary Search पर क्लिक करने के बाद Search Beneficiary Status ऑप्शन को सलेक्ट करें।

आबब आप अपने डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक व बेनफिशियरी आईडी को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को टाइप करके Search बटन पर क्लिक करके बिहार पेंशन पेमेंट स्टेटस की जानकारी चेक कर सकेंगे। आपके बैंक खाते में बिहार पेंशन योजना का 1100 ररुपये की राशि भेजी दी गईं हैं या अभी तक नहीं भेजी गई हैं।
इसे भी पढ़ें – पीएम उज्ज्वला योजना में फ्री गैस कनेक्शन फॉर्म भरना सीखें ?
Bihar Pension Payment Status Check Kaise Kare से संबंधित (FAQ)
बिहार पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे देखें ?
बिहार पेंशन धारक अपनी पेंशन का पेमेंट स्टेटस ई-लाभार्थी पोर्टल पर जाकर अपनी लाभार्थी आईडी या आधार नंबर और खाता संख्या की जानकारी को टाइप करके पेंशन पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिहार पेंशन का कितना रुपये मिलता हैं ?
बिहार राज्य में पहले बुजुर्ग, विधवा व विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत 400 रुपये बैंक खाते में भेजे जाते थें। लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये हर महीने पेंशन धारी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।