ABC ID Card Kaise Banaye : मोबाईल से एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना डाउनलोड करना सीखें ?

आप भी एक स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट है और अपना एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Academic Bank of Credits (ABC Card) ऑनलाइन कैसे बनाते हैं। इसकी प्रोसेस को हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहें हैं।

एबीसी आईडी कार्ड जिसका पूरा नाम एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स कार्ड होता हैं। यह एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला डिजिटल कार्ड होता हैं। इसके नाम से मालूम चलता हैं की यह यूजीसी-मान्यता प्राप्त संस्थानों से एक छात्र के द्वारा अर्जित उच्च शैक्षिक क्रेडिट रिकार्ड करता हैं।

इसे भी पढ़ें – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?

ABC ID Card Kaise Banaye Online 2025

अगर आप अपना एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन मोबाईल से घर बैठें बनाना चाहते हैं तो आप इस तरह से आसानी से अपना ABC id Card Online Apply कर सकते हैं। एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रोसेस इस प्रकार हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में Academic Bank of Credits की ऑफिसियल साइट https://www.abc.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको My Accounts का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जैसे ही माय अकाउंट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Student और University दो ऑप्शन आ जाएंगे। आपको यहाँ पर Student को सिलेक्ट करना हैं।
abc id card create online
  • अब आपको Digilocker के द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करना हैं।
  • अगर आपका डिजिलॉकर पर अकाउंट नहीं बना हुआ हैं तो सबसे पहले आपको New User के आगे Sign UP बटन पर क्लिक करके डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना लेना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने डिजिलॉकर ऐप के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या यूजरनेम को पिन को टाइप करने के बाद Sign in बटन पर क्लिक करना हैं।
abc id card
  • Proceed with KYC में आपको अपने आधर कार्ड के नंबर को टाइप करना हैं और Verify बटन पर क्लिक कर देना हैं।
mobile se abc id card kaise banaye
  • अपने आधर कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
abc id card online banaye
  • आपके सामने अब इस तरह का पेज आ जाएगा। आपको Purpose मे Educational को सिलेक्ट करना है और Allow बटन पर क्लिक करना हैं।
Academic Bank of Credits kaise banaye
  • Identity Type में आपके सामने नीचे दिखाए अनुसार 5 ऑप्शन आ जाएंगे। आपके पास जो डिटेल्स है उसे सिलेक्ट करें। जैसे अगर आपके पास Roll Number हैं तो रोल नंबर को सिलेक्ट करें और अपने रोल नंबर को टाइप करें और अपने Admission Year को सिलेक्ट करने के बाद Submit करें।
Academic Bank of Credits Create Online
  • इसके बाद आपके सामने APPAR/ABC Student Account Created का मैसेज आ जाएगा। इसके नीचे ही आपको अपार / एबीसी आईडी नंबर देखने को मिल जाएगा।
student apna abc card kaise banaye
  • अब आपका ABC ID Card बन गया हैं। जैसे ही आप Go to Dashboard बटन पर क्लिक करेंगे। आपकी इस पोर्टल पर एक प्रोफाइल Create हो जाएगी। आपको यहाँ पर आपके Total Academic Credit Points भी देखने को मिल जाएंगे।
university abc id card create online

एबीसी आईडी कार्ड बनाने के बाद अगर आप अपना एबीसी आईडी कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसनी से डीजीलॉकर ऐप से अपना एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड इस तरह से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन मोबाईल से डाउनलोड करना सीखें ?

How To Download ABC ID Card Online

मोबाईल से एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल में डीजीलॉकर की साइट http://digilocker.gov.in/ को ओपन कर लेना हैं –

  • इसके बाद Register / Login बटन पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर, यूजरनेम को टाइप करने के बाद 6 डिजिट के सेक्युरिटी पिन को टाइप करें और Sign in बटन पर क्लिक कर दें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब Search Documents बटन पर क्लिक करें। और Academic Bank of Credits पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लें।
abc id card download
  • आपको अब ABC ID Card के ऊपर क्लिक करना हैं और अपने Institutions Type और Institution Name को सिलेक्ट करने के बाद कनसेन्ट देना हैं और Get Document बटन पर क्लिक कर देना हैं।
how to download abc id card online
  • इसके बाद आपको Issued Documents में आपको ABC ID Card देखने को मिल जाएगा। आपको थ्री डॉट के पास डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करने के बाद एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड कर लेना हैं।
abc id card online download

इस तरह आप मोबाईल से एबीसी आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने के बाद एबीसी आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। आपके एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं और डाउनलोड करें को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment