आधार कार्ड में दर्ज एड्रैस में सुधार या आधार कार्ड में एड्रैस चेंज करने की ऑनलाइन सुविधा आधार कार्ड पोर्टल पर उपलब्ध हैं। आप अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रैस को वैध एड्रैस प्रूफ डॉक्युमेंट की सहायता से घर बैठें ही ऑनलाइन एड्रैस चेंज कर सकते हैं।
आधार कार्ड में एड्रैस चेंज करने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं। आप आधार कार्ड की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद Update Address को सिलेक्ट करने के बाद एड्रैस चेंज कर सकेंगे। आज के इस आर्टिकल में आपको Aadhar Card Me Address Change Kaise Kare की पूरी प्रोसेस आपको विस्तार से बता रहें हैं। अपने आधार कार्ड में पता चेंज करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
मोबाईल से आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदलें ?
खुद से ऑनलाइन मोबाईल से आधार कार्ड में एड्रैस चेंज/अपडेट करने के लिए आपके पास यह चीजें होनी चाहिए –
- आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर चालू (सक्रिय) होना चाहिए।
- आपके पास वैध एड्रैस प्रूफ का डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
- इंटरनेट सुविधा और मोबाईल होना चाहिए।
- आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
अब हम आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रैस अपडेट कैसे करें की ऑनलाइन प्रोसेस को देख लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – शादी के बाद आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़ें ?
How to Change Address In Aadhar Card Online
अपने मोबाईल में सबसे पहले My Aadhaar आधिकारिक पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करें। इसके बाद आपको नीचे बताएं स्टेप को फॉलो करना होगा –
- माय आधार पोर्टल ओपन होने के बाद आपको Login ऑप्शन दिखाई देगा। आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

- अपने आधार कार्ड के नंबर और केप्चा कोड को टाइप करें और Login with OTP बटन पर क्लिक कर दें।

- अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।
- आपके सामने अब अलग-अलग Services आ जाएगी। आपको अपने आधार कार्ड में एड्रैस बदलने के लिए Update Address पर क्लिक करके सिलेक्ट करना हैं।

- जैसे ही आप अपडेट एड्रैस पर क्लिक करेंगे। आपके सामने दो ऑप्शन पहला Update Aadhaar Online और दूसरा Head of Family (HOF) based Address Update देखने को मिलेगा।

- अगर आपके पास वैध एड्रैस प्रूफ का डॉक्युमेंट हैं तो आपको पहला ऑप्शन अपडेट आधार ऑनलाइन को सिलेक्ट करना हैं।
- वही अगर आपके पास स्वयं का एड्रैस प्रूफ डॉक्युमेंट नहीं हैं तो आप परिवार के मुखिया के मुखिया के दस्तावेज का उपयोग करके एड्रैस चेंज कराना चाहते हैं तो दूसरे नंबर वाले ऑप्शन Head of Family (HOF) based Address Update को सिलेक्ट करें।
- जैसे अगर आपके पास स्वयं का एड्रैस प्रूफ डॉक्युमेंट हैं तो आपको पहले वाले विकल्प Update Aadhaar Online को सिलेक्ट करना हैं।
- आपके सामने आपके आधार कार्ड में दर्ज एड्रैस आ जाएगा। नीचे आपको New Address टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Details to be Updated में आपको Care of में यदि आप किसी के अधीन रहते हैं (जैसे – पिता,पति) का नाम लिखें।

- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रैस हाउस/बिल्डिंग/फ्लैट नंबर को दर्ज करें। सड़क, गाँव/शहर और पिन कोड व राज्य जिला का नाम लिखें और Next करें।
- आपको अपने एड्रैस (पता) का कोई एक वैध दस्तावेज अपलोड करना हैं और Next करना हैं।
- अब आपके सामने नया एड्रैस और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट Preview आ जाएगा। अगर सभी जानकारी सही हैं तो आपको Next कर देना हैं।

- आपको आधार कार्ड में एड्रैस अपडेट कराने का 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान Make Payment बटन पर क्लिक करके डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद से कर देना हैं।

- 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको सामने Acknowledgement Slip आ जाएगी। आपको इस स्लिप को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

- इस स्लिप में आपको एक SRN नंबर देखने को मिलेगा। जिसकी मदद से आप आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक कैसे करें ?
Aadhar Card Address Update Status Check Kaise Kare
आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठें या आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद एड्रैस अपडेट/चेंज कराने के बाद आप आधार कार्ड एड्रैस अपडेट स्टेटस चेक करना चाहते हैं यानि आपके आधार कार्ड में एड्रैस चेंज हुआ हूँ या नहीं तो आप इस तरह से कर सकते हैं –
- आपको My Aadhaar पोर्टल पर आने के बाद Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने Enrolment id, SRN और URN नंबर टाइप करने का ऑप्शन आएगा।
- आपको Acknowledgement Slip में से देखकर SRN नंबर को टाइप करना हैं और केप्चा को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने आधार कार्ड एड्रैस अपडेट स्टेटस आ जाएगा।
इस तरह आप दोस्तों अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रैस को अपडेट या चेंज आसानी से खुद से मोबाईल से घर बैठें कर सकते हैं।