PhonePe Account Kaise Banaye – आधार कार्ड से फोनपे चालू कैसे करें ?

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ? अगर आपका भी यही सवाल हैं। आपके पास बैंक अकाउंट हैं लेकिन एटीएम कार्ड नहीं हैं। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपने आधार कार्ड नंबर से फोन पे अकाउंट बना सकते हैं।

बहुत सारें लोगों के पास बैंक अकाउंट तो होता हैं। लेकिन उनके पास एटीएम कार्ड नहीं होता हैं। इस कारण उन्हे फोन पे पर अकाउंट बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब फोनपे के ताजा अपडेट के बाद आप Bina ATM Card Phonepe Account बना सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

बिना एटीएम के फोनपे अकाउंट कैसे बनायें ?

आपके पास एटीएम कार्ड नहीं और आप बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड की मदद से फोनपे अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –

  • आधार कार्ड से फोनपे चालू करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी हैं।
  • आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाईल नंबर रजिस्टर (अपडेट) होना चाहिए।

अगर आपके आधार और बैंक खाते में मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ हैं तो आप बिना किसी परेशानी के आसानी से आधार कार्ड से नया PhonePe Account बना सकते हैं।

फोनपे अकाउंट बनाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?

मोबाईल से नया फोनपे अकाउंट बनाने (फोनपे चालू) करने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरट पड़ेगी –

  • आधार कार्ड।
  • किसी भी बैंक का बैंक खाता (Bank Account)
  • अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर।
  • मोबाईल फोन।
  • इंटरनेट कनेक्शन आदि।

Phone Pe Account Kaise Banaye Bina ATM Ke Aadhar Card Se

आपको अपने मोबाईल में गूगल प्ले-स्टोर से फोनपे का Latest वर्ज़न PhonePe ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना हैं। इसके बाद आप केवल आधार कार्ड से फोन पे अकाउंट कैसे बनाते हैं की पूरी जानकारी के लिए इन सभी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

  • अपने मोबाईल में PhonePe ऐप को ओपेन करें और अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करें और Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
aadhar se phonepe account kaise banaye
  • आपके आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। आपको ओटीपी टाइप करना हैं और Verify बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अब फोन पे ऐप पर अपनी Profile की Complete करना हैं। आपको अपना जेंडर, आयु, मैरिटल स्टेटस और फाइनेंशियल इनफार्मेशन को टाइप करना होगा।
bina atm ke phonepe account kaise banaye
  • आपके सामने प्रोफाइल को कंप्लीट करने के बाद ADD BANK ACCOUNT का ऑप्शन आ आएगा। आपको फोनपे ऐप पर अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए इस पर क्लिक करना हैं।
without atm phonepe account create
  • अपने बैंक को सिलेक्ट करें। आपका जिस बैंक में बैंक खाता हैं। उस बैंक के नाम पर क्लिक करके बैंक को सिलेक्ट कर लें।
phonepe bank account add
  • अब आपका बैंक अकाउंट फोन पे ऐप पर Add हो जाएगा। आपके सामने इसका मैसेज आ जाएगा।
  • आपको फोन पे ऐप से पेमेंट करने के लिए UPI PIN सेट करना होगा। यूपीआई पिन बनाने के लिए आप SET PIN बटन पर क्लिक करना हैं।
phonepe account create
  • आपको अब डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) की डिटेल्स टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं हैं तो हमारे को Authenticate Using Aadhaar Card ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और Continue कर देना हैं।
phonepe account kaise chalu kare
  • अपने आधार कार्ड के शुरू के 6 अंक की टाइप करना हैं और Continue करना हैं।
aadhar se phonepe kaise chalu kare
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने UPI PIN सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपनी मर्जी से कोई भी 6 अंकों का यूपीआई पिन सेट कर लेना हैं।
atm ke bina phonepe account kaise banate hain

अब आपका बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से इस तरह से फोन पे अकाउंट बन जाएगा। अब आप फोन पे ऐप से किसी को भी यूपीआई नंबर या यूपीआई आईडी के द्वारा आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट प्राप्त भी कर सकेंगे।

phonepe account bnana sikhe

एक बार आपका फोन पे ऐप पर अकाउंट बनने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट, मूवी टिकट बुक, बिल का पेमेंट, मोबाईल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग पेमेंट आदि आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Comment