Bihar Samagra Bhains Palan Yojana – भैंस पालन के लिए सरकारी दें रही हैं 1.81 लाख रुपये तक का अनुदान, अभी करें ऑनलाइन आवेदन ?

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (गव्य विकास निदेशालय) बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 1 एवं 2 उन्नत नस्ल के दुधारू भैंस की डेयरी इकाई स्थापित करने हेतु करने का सुनहरा अवसर हैं। अगर आप भी बेरोजगार हैं और भैंस पालन करना चाहते हैं तो आप बिहार समग्र भैंस पालन योजना में दिनाँक 25.06.2025 से 25.07.2025 तक इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भैंस पालन के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको इस लेख में बिहार समग्र भैंस पालन योजना क्या हैं। समग्र भैंस पालन योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता और मानदंड हैं। बिहार समग्र भैंस पालन योजना में आवेदन कैसे करें और आपको कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बिहार वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार समग्र भैंस पालन योजना में कितनी अनुदान राशि मिलती हैं ?

बिहार समग्र भैंस पालन योजना 2025 के तहत 1 या 2 दुधारू नस्ल की भैंस पालन करने और डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए मिलने वाली अनुदान राशि इस प्रकार हैं –

क्रम संख्या अवयव लागत मूल्य (रुपये में)विभागीय अनुदान की राशि (रुपये में)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनु। जाति/अनु। जनजाति
विभागीय अनुदान की राशि (रुपये में)
अन्य सभी वर्गों के लिए
1.1 दुधारू भैंस (मुर्राह/जाफराबादी/मदावरी) 1,21,000/-90,750/-60,500/-
2.2 दुधारू भैंस (मुर्राह/जाफराबादी/मदावरी) 2,42,000/-1,81,500/-1,21,000/-

बिहार समग्र भैस पालन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?

Bihar Bhains Palan Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने पास इन सभी डॉक्यूमेंट को तैयार करके रखना हैं –

  • आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जमीन का अधतन रसीद
  • जाति का प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • विभागीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक आदि।

बिहार समग्र भैस पालन योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

बिहार समग्र भैस पालन योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी जिलों में संबंधित जिला का गव्य विकास पदाधिकारी / सम्बद्ध जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। अगर आप बिहार समग्र भैस पालन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाईल में गव्य विकास निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाईट https://dairy.bihar.gov.in/ पर जाने के बाद ऑनलाइन इस तरह से आवेदन कर सकते हैं –

  • आपको गव्य विकास निदेशालय की वेबसाईट पर जाने पर बिहार समग्र भैस पालन योजना – 2025-26 में आवेदन हेतु पंजीयन के लिए यहाँ पर क्लिक करें का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर क्लिक करना हैं।
bihar bhains palan yojana
  • इसके बाद आपके सामने New Registration फॉर्म ओपेन हो जाएगा।
bihar samagra bhains palan yojana
  • आपको सबसे पहले अपना नाम, पिता/पति का नाम और जन्म दिनाँक को टाइप करना हैं।
  • अपना जेंडर, डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक, पंचायत, गाँव को सिलेक्ट करें।
  • अपने आधार कार्ड के नंबर और मोबाईल नंबर को टाइप करें और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  • प्राप्त ओटीपी को आपको टाइप करना हैं और Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

इसे भी पढ़ें – बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

इस तरह से आप दोस्तों ऑनलाइन बिहार समग्र भैस पालन योजना में आवेदन कर सकते हैं और भैंस पालन और डेयरी इकाई स्थापित करने हेतु अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment